Mp3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye [ Mp3 song me photo Kaise dale ]

 

 Song में अपना फोटो कैसे लगाएवर्तमान समय में Social Media काफी पॉपुलर हो गया है, यहां पर लोग तरह तरह के गाने अपनी फोटो पर लगा कर अपने Status या Story पर शेयर करते रहते है. जिसे जो कोई भी देखता है, उसके में में यही सवाल आता है कि Photo Par Gaana Kaise Lagaye

तो आपके बता दें कि photo par gaana लगाने का तरीका बेहद ही आसान है. अगर आपने किसी भी वेबसाइट से कोई भी गाना डाउनलोड किया है, तो उस गाने के कवर में आपको गाने का नाम और वह गाना कहा से डाउनलोड किया गया है, आपको उस website का नाम दिखेगा. किसी गाने के कवर पर उस गाने की details लिखी होती है, एक तरह से यह उस गाने की पहचान होता है. 

Mp3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye


तो अगर आप किसी गाने की कवर पिक्चर को हटाकर उसमे अपनी फोटो लगा देते है तो जब भी आप उस गाने को कहीं शेयर करेंगे तो सामने वाले के फोन में आपका फोटो दिखाई देगा.    

तो gane mein photo set करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना जरूरी है. हालांकि ज्यादातर लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है, इसलिए आपको नीचे दोनों माध्यम से गाना लगाने का तरीका बताया गया है. अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन का भी इस्तमाल करके gane mein photo set कर सकते है. तो चलिए जानते है mp3 gane me apna photo kaise lagaye

mp3 Song me Apna Photo Kaise Lagaye Computer Se 

तो सबसे पहले लैपटॉप का तरीका जानते है. अगर आपको Pc या लैपटॉप का इस्तमाल करके फोटो सेट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा, जिसका कि नाम Mp3 Tag है. इसे आप बड़े ही आसानी से Google पर search है करके डाउनलोड कर 
 सकते है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करने के लिए नीचे दिए steps को follow करे.

1. सबसे पहले Mp3 Tag Software को इंस्टॉल करे. 

2. इसे ओपन करे. ओपन करते ही यह आपके लैपटॉप में मौजूद files को add करने लग जाएगा. आपको इसे Cancel कर देना है. 

3. आप जिस भी गाने पर फोटो लगाना चाहते है, उस  गाने को यहां add करलें. 

4. अब उस Song के नाम पर right click करे और Extended Tag पर click करे. 

5. अब अपनी उस फोटो को सलेक्ट करे जिसे आप उस song में लगाना चाहते है. 

6. फोटो को सेलेक्ट करने के बाद Ok पर क्लिक करे. 

इतना सब करने के बाद आपका फोटो गाने में add हो जाएगा, और आप उस song को play करके देख सकते है. आपको वहा आपका फोटो दिखाई देगा.


Mp3 Song के में अपना फोटो कैसे लगाए मोबाइल से

gane mein photo set करने के लिए आपको जैसे कंंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है , वहीं स्मार्टफोन में आपको एक ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह ऐप आपको Google Play Store में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा. उस ऐप का नाम Star Music Tag Editor है. अगर आप चाहे तो आप इस ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप का इस्तमाल करके gane mein photo set करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे. 

1. सबसे पहले इस ऐप को ओपन करे. 

2. इस ऐप में आपको आपके फोन में मौजूद सभी गानों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी. 

3. आपको उस गाने पर क्लिक करना है जिस पर आप गाने को सेट करना चाहते है.  

4. अब आपके सामने कई सारे options आयेंगे जिनमे से आपको Pick Picture के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

5. आपके सामने फोटो आ जाएंगे, आप जिस भी फोटो को set करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे. 

6. फोटो सेट करने के बाद Song कि Details भरे. यहां पर आप अपने नाम भी सेट कर सकते है. अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे. 

तो कुछ इस तरह से बड़े ही आसानी से एक ऐप की सहायता से किसी भी gane mein photo set है कर सकते है. इसके लिए आपको कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी है. अब आप किसी भी media player में उस song को play करके देख सकते है, उस गाने के कवर फोटो में आपको आपका फोटो दिखाई देगा. 

तो अब आपको पता चल गया होगा कि mp3 song me apna photo kaise lagaye. यहां ऊपर आपको gane mein photo set करने वाले App के बारे में बताया गया है. किसी भी gane mein photo set करने के लिए आप लैपटॉप में Mp3 Tag Software का इस्तमाल कर सकते है, वहीं स्मार्टफोन में आप Star Music Tag Editor App का इस्तमाल कर सकते है. ये दोनों ही बिल्कुल free है. 

FAQs

mp3 फाइल में पिक्चर कैसे जोड़ते हैं
अगर आप स्मार्टफोन से पिक्चर add करना चाहते है, तो आप Music Tag Editor App कि सहायता ले सकते है. 

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है
गाने पर फोटो लगाने वाले कुछ ऐप इस प्रकार है - Star Music Tag Editor, My Photo Music Player, Album Art Changer. 


जियो फोन में गाने पर फोटो कैसे सेट करें
जियो फोन में आप tag mp 3 site पर visit करके gane mein photo set कर सकते है. 




 





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.