Jio Ka Balance Kaise Check Kare 2022

 

Jio Ka Balance Kaise Check Kare: भारत में Jio के आने के बाद Internet Users की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है, जिसका मुख्य कारण Jio के बेहद ही सस्ते Plans है, जिसे कि हर कोई afford कर सकता है. आज के समय Jio के टावर हर जगह उपलब्ध होने की वजह से लोगों को काफी अच्छी Internet Speed भी मिल जाती  है. 

अगर Jio Sim की बात करे तो Jio ने लॉन्च होते ही बाकी कई टेलीकॉम कंपनियों को काफी कड़ी टक्कर दी है, और अभी तक सबसे सस्ते Plans देकर भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है. Jio की ही वजह से भारत में इंटरनेट का इस्तमल  इतना बढ़ गया है.

Jio Ka Balance Kaise Check Kare



लेकिन कई सारे यूजर्स रिचार्ज करने के बाद अपने रिचार्ज के बारे में जानना चाहते है. जैसे कि उनका Balance और Data कितना बचा हुआ है और कितना खर्च हुआ है. लेकिन कई सारे यूजर्स को यह नहीं पता होता है कि Jio Ka Balance Kaise Check Kare. ऐसे में वे परेशान हो जाते है, लेकिन आपको परेशान न होकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है जिससे आपको समझ में आ जाए कि Jio Sim Ka Balance Kaise Check Kare 

अगर आप एक Jio फोन यूजर है, तो आपको पता होगा कि पहले Jio सिम का Data और Balance check करने के लिए My Jio App में जाना पड़ता था, और इस Process में काफी समय भी लगता था, लेकिन आज के समय आप बस कुछ नंबर dial करके अपने Jio Number में उपलब्ध Data और Balance को पता कर सकते है. 

Jio का Balance कैसे चेक करे 
(How To Check Jio Balance In Hindi) 

यहां नीचे आपको Jio sim ka balance check करने के तीन तरीके बताए गए है, जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने Active Plan के बारे में जान सकते है. सबसे पहले तरीके में आपको कॉल करके balance check करने के बारे में, दूसरे तरीके में SMS से और तीसरे तरीके में My Jio App की मदद से. 

आप अपने अनुसार jio sim ka balance check करने के लिए किसी भी तरीके का इस्तमाल कर सकते है. तो चलिए अब जानते है Jio me balance kaise check kare 


1. Call करके Jio का Balance कैसे चेक करे 

Call करके Jio का Balance Check करने का तरीके बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Dialer को ओपन करना है और 1299 पर अपने Jio नंबर से कॉल करना है. 

Call करने के बाद कुछ सेकंड में कॉल ऑटोमैटिक कट जाएगा, और आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका एक्टिव डाटा प्लान, डाटा एक्सपायरी डेट और आपने वर्तमान डाटा प्लान में से कितना डाटा बचा हुआ है, इस मेसेज में आपको और भी कई सारी जानकारी देखने को मिलती है. 

जो लोग Call करके Jio का Balance Check करना चाहते है, वह इस तरीके का इस्तमाल कर सकते है. 

2. SMS से Jio का Balance कैसे चेक करे

पहले तरीके में आप Call करके Jio का Balance check कर सकते थे , लेकिन इस तरीके का इस्तमाल करके आप SMS के माध्यम से अपने नंबर कि जानकारी और Balance check कर पाएंगे.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में messaging app को ओपन करना है और मेसेज में BAL लिखकर 1299 पर send कर देना है. मेसेज send करने के बाद आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें आप अपने एक्टिव प्लान देख सकते है. 

मेसेज में आपको अपना एक्टिव प्लान, आपके वर्तमान डाटा प्लान में से कितना डाटा बचा हुआ है, और एक्सपायरी डेट लिखा हुआ होगा. कुछ सेकंड में आपके पास एक और मेसेज आयेगा जिसमें की एक्टिव प्लान, एक्सपायरी डेट, Daily Data limit के साथ ही Used और Remaining Data भी दिखाई देगा. 


3. My Jio App से Jio का Balance कैसे चेक करे

अब Jio Ka Balance Kaise Check Kare इसके लिए तीसरा तरीका जान लते है, इसके लिए आपको अपने फोन में Jio का Official App My Jio को डाउनलोड करना होगा. My Jio App का इस्तमाल करके Jio का balance check करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे. 

1. सबसे पहले Play Store से My Jio App को इंस्टॉल करे. 

2. इसके बाद इसे ओपन करके अपने Jio नंबर से रजिस्टर कर लें. 

3. App है ओपन होते ही होम पेज पर आपका Balance दिखाई देगा. इसके साथ ही प्लान Expiry Date, डाटा details भी दिखाई देगा. 


Jio Phone में Balance कैसे चेक करे

अगर आपके पास Jio फोन है और आप अपने उस jio phone me balance check करना चाहते है, तो इसके लिए बस आपको ऊपर बताए गए तीन तरीको में से किसी का भी इस्तमाल करना है, क्यूंकि ऊपर बतााये गए तीनों तरीके Jio Phone में भी काम करते है. 


Jio का Balance कब खत्म होगा कैसे पता करे

तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा की Jio Ka Balance Kaise Check Kare. लेकिन अब हम जानेंगे की अपने जो रिचार्ज करवाया है उसकी expiry date कैसे देखे. क्यूंकि कई लोग रिचार्ज करवा के यह भूल जाते है, और उनको पता ही नहीं होता है  कि उनका पैक कब समाप्त हो रहा है. 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए तीनों तरीको में आपको अपने Plan की Detail के साथ साथ expiry date भी दिख जाती है. 

Jio का Offer कैसे चेक करे

अगर आप अपने Jio नंबर रिचार्ज  करवाना चाहते है, लेकिन रिचार्ज करने से पहले आप अपने नंबर पर मिलने वाले offers को check करना चाहते है, तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे. 

1. सबसे पहले अपने फोन में My Jio App को install करके ओपन कर लें. 

2. App ओपन करते ही home page पर आपको Recharge का ऑप्शन दिखेगा, इस पर click करे . Click करते ही आपको सारे offers दिखाई देंगे. 

3. इसके बाद आपको जिस भी Plan को एक्टिवेट करना है, उसे Select करके Buy कर सकते है. 


इसके अलावा आप jio ka offer check करने के लिए दूसरा तरीका भी इस्तमाल कर सकते है, जिसमें कि आपको Google पर Jio Recharge Plans लिखकर Search करना है. इसके बाद आपको Jio की official site jio.com पर सारे Plans और Offers चेक कर सकते है. 

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Ka Balance Kaise Check Kare 

अगर आपको यह लेख जियो का डाटा कैसे चेक करे पसंद आया है, या इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तब इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और अन्य Social media sites पर जरूर शेयर करे।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.