Call Forwarding Kaise Kare In Hindi 2022 [ Call Divert ya forward ]

  Call Forwarding Kaise Kare In Hindi : आज के समय Mobile Phone का इस्तमाल कौन नहीं करता है। आज के समय आपको हर किसी के पास Smartphone आसानी से देखने को मिल जाएगा अब ऐसे में कई बार ऐसे Features और Settings होते है जिनके बारे काफी काम लोगों को Idea होता है। ऐसा ही एक Feature है जिसका नाम call forwarding या call divert है यह एक बहुत ही Important feature है जो कि आपको लगभग सभी mobiles में देखने को मिल जाता है। 

what is call forwarding in hind


तो क्या आप जानते है call forwarding kya hai , इसे कैसे यूज करे , इसका क्या  इस्तमाल है। तो इस Article में आपको जानने को मिलेगा call forwarding kya hai ( what is call forwarding in hindi ), call divert kaise kare call forwarding kaise hataye. अगर आपको call forwarding के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े.  

कॉल  फोरवार्डिंग या कॉल डायवर्ट आपको सभी Mobiles में देखने को मिल जाएगा चाहे वो Android Phone हो या फिर कोई भी छोटा फोन  हो। Call forwarding कि  मदद से आप आसानी से एक call को दूसरे Phone में transfer कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से तो चलिए सबसे पहले जानते है कि call forwarding kya hai और इसके बाद जानेंगे कि call forwarding kaise kare.

call forwarding kya hai ? 

किसी Mobile Number पर आने वाले सभी Calls को दूसरे Number पर transfer करने के तरीके को Call Forwarding कहते है। Call Divert या Call Forwarding setup करने के बाद, जिस Mobile Number पर अपने कॉल फॉरवर्ड लगाया है उस Number पर आपके सभी Calls को आपके दूसरे Number पर Forward कर दिया जाएगा। 


Call Divert या Call Forward का सीधा मतलब यह होता है कि अपने किसी Mobile Number कि Calls को किसी दूसरे Number पर Transfer करना जैसे कि अगर आप चाहते है कि आप के नंबर पर आने वाले सभी Calls दूसरे नंबर पर आए तो इसके लिए आपको Call Forward कर लेना है। 

call forward कब किया जाता है

जब कभी हम ऐसी परिस्थिति में फंस जाए कि हम अपने किसी Mobile Number पर Calls Receive नहीं कर पा रहे है तो उस स्थिति में आप अपने सभी Calls को किसी दूसरे Number पर Transfer कर सकते है। 

जैसे कि अगर आप के Mobile में 2 SIM Card है और अगर आपके SIM 1 पर Calls आते है और SIM 1 को अपने मोबाइल से निकाल दिया है। जिसके कारण आपके SIM 1 पर आने वाले Calls आप Received नहीं कर पा रहे है। तो ऐसे में आप अपने SIM 2 पर Call Divert लगा सकते है जिससे जब भी कोई SIM 1 पर Call करेगा तो उसे SIM 2 पर Forward कर दिया जाएगा 

call divert kaise kare

अगर आप एक Smartphone User hai तो अपके लिए Call Forwarding करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का Code dial करने कि भी जरूरत नहीं है आप बस अपने Mobile कि कुछ Settings को Enable करके कॉल फॉर्वर्डिंग activate कर सकते है। call forward kaise kare dusre number par जानने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

1. कॉल फॉर्वर्डिग  करने के लिए आपको अपने मोबाइल का डालर खोल लेना है। 

2.  अब ऊपर दिखाई दे रहे three dots पर click करके settings पर click करना है। 

3. Call Settings को open करने के बाद आपको Supplementary Services पर जाना है। कुछ Mobiles में More Settings पर click करना होता है।

4. इसके बाद आपको call forwarding का option मिल जाएगा आपको अपने SIM को select करना है। 

5. Click करते के बाद आपको अपने अनुसार options को select करना है। Options को select करने के बाद आपकी उस नंबर को enter करना है जिसपर आप call transfer करना चाहते है। 

तो इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपने मोबाइल में call forwarding activate कर सकते है। कॉल फॉरवार्डिंग पर click  करते ही आपसे Voice और Video call के लिए पूछा जाएगा।  Voice को select करनेे केे बाद आपके सामने चार और ऑप्शन आएंगे  जैसे  Always , Busy , Unanswered  और Unreachable आप अपने सुुुुविधा के अनुसार सभी या किसी एक को select कर सकते है। 


इतना करते ही आपके सभी calls दूसरे नंबर पर forward होना शुरू हो जाएंगे। यह Setting Idea , Jio, Airtel और BSNL सभी SIM पर काम करती है।

call forwarding code

अगर आप चाहे तो इसे avtivate करने के लिए **21*10 Number #  call forwarding code का भी इस्तमाल कर सकते है। 


मोबाइल में call forwarding deactivate kaise kare

अगर आपको अपने Phone में होने वाली call forwarding deactivate करना है। तो आपको दोबारा Android Phone में बताए steps को follow करना है। आखिरी में कॉल फॉर्वार्डिंग में जो भी नंबर save होगा उसको हटाकर settings को save कर देना है आपकी call forwarding बंद हो जाएगी 

कुछ लोग इसे activate करने के लिए call forwarding code का इस्तमाल करते है। लेकिन जब आप code का इस्तमाल करते है तो मोबाइल की setting में number save नहीं होता है। 

ऐसे स्थिति में अगर अपने इस सेवा के लिए code का इस्तमाल किया है तो से बंद करने के लिए भी आपको Code का इस्तमाल करना होगा। अगर अपने call forwarding करने के लिए मोबाइल कि setting का इस्तमाल किया है तो आपको इसे बंद करने के लिए mobile की setting या code का इस्तमाल कर सकते है  

Forwarding Deactivate यानी बंद करने के लिए


  • Jio Sim - *402
  • Idea Sim - ##21#
  • Airtel Sim - ##21#
  • BSNL Sim - ##21#

kya call forwarding free hai

call forwarding free नहीं है। Jio, Airtel, Idea या BSNL Sim चाहे कोई भी हो आपको मिनट के हिसाब से कुछ पैसे का charge देना पड़ेगा। यह पैसे उस Sim से केटेंगे जिसका call आपने forward किया है। call forwarding activate करना free है तो इस सेवा को तब ही activate करे जब इसकी जरूरत पड़े। 


तो अब आप जान गए होंगे कि call forwarding kya haicall forwarding kaise kare dusre number par और call forwarding deactivate kaise kare यानी call forwarding kaise hataye. इसके दो तरीक़

 होते है पहला तरीक़ा mobile की setting होता है, यह feature आपको सभी Mobile Phones में देखने को मिल जाता है और दूसरा तरीका call forwarding code है, code dial करके भी आप इस सेवा को activate या deactivate कर सकते है। 

मोबाइल में call , call forward kaise kare










Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.