क्रिकेट में विकेट की कीमत कितनी होती है ?

 

क्रिकेट में विकेट की कीमत कितनी होती है ?

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे लगभग हर कोई देखता है और भारत में तो ये खेल  बहुत लोकप्रिय है,  लेकिन क्या आपको पता है  की इस खेल  के विकेट की कीमत कितनी होती है ?क्रिकेट में जो LED स्टंप्स  इस्तमाल होती है उसका आविष्कार किसने किया था ?ये विकेट जब भी गिरता है, तब एक टीम खुश हो जाती हैं , वहीं दूसरी  टीम निराश हो जाती है  


किसने किया LED स्टंप्स का आविष्कार

सालों पहले जो स्टंप्स क्रिकेट में चलते थे, वो बेहद साधारण होते थे. पहले के स्टंप्स एक लड़की को काटकर सजाए जाते थे, लेकिन तकनीक की मदद से इसे सुधारा गया और अब क्रिकेट में LED स्टंप्स चलते हैं. आपको बता दें कि LED स्टंप का आविष्कार ऑस्ट्रलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन में किया था और अब अफ्रीका की जिंग विकेट सिस्टम कंपनी LED स्टंप्स बनाती है.

कितनी होती है स्टंप्स की कीमत
 
  एलईडी स्टंप्स की  कीमत लगभग 25 लाख - 30 लाख 
रुपए होती है । 




विश्वकप में इतने रुपए का था स्टंप
 
विश्वकप  को 4 साल  के बाद खेला जाता है और इसमें हर साल करीब 12 से 13 टीमें हिस्सा लेती हैं  ऐसा माना जाता है कि पिछले विश्वकप में आईसीसी ने LED स्टंप्स पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किये थे ।




2013 विश्व कप में पहली बार किए गए थे इस्तेमाल

इन LED स्टंप्स को पहली बार 2013 के विश्व कप के दौरान आईसीसी ने इस्तमाल किया था इससे पहले इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मशहूर बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था. बिग बैश लीग में इसकी सफलता के बाद इसे 2013 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था


एक पूरा सेट आता है इतने लाख का

LED स्टंप्स फिलहाल वनडे और टी-20 में इस्तेमाल होते हैं, अंपायरिंग में मददगार इस टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्टंप्स दुनिया के सबसे महंगे स्टंप्स होते हैं. ये पूरा सेट 40 हजार डॉलर यानि करीब 28 लाख रूपए का होता है




क्या है इसकी खासियत

बेल्स में मौजूद माइक्रोप्रोसेसर मूवमेंट को भांप लेता है ।
बेल्स के साथ स्टंप्स में होती हैं हाई क्वालिटी बैटरी इसलिए जब भी गेंद बेल पर लगती है अपने आप भी उसमें लाल बत्ती जल जाती है।





क्यो होते है ये स्टंप्स इतने महंगे  

स्टंप्स के सेंसर की एक्युरेसी ऐसी होती है कि ये सेकेंड के 1000वें हिस्से में ही हरकत पता कर लेता है बेल्स के साथ स्टंप्स में होती हैं हाई क्वालिटी बैटरी ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से बनीं बेल्स बॉल की हल्के से हल्के टच को भी पता कर लेती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.