कैसे करे पाता की कोइ आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं

 

 कैसे  करे पाता की कोइ आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं ?

  


  

जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं और सामने वाला व्यक्ति आप के कॉल को रिकॉर्ड कर रहा होता है तो यह बात आपको बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी। जब कोई व्यक्ति हमारी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा होता है तो हमे यह पता नहीं चल पाता है। दुनिया के कई देशों में बिना परमिशन के कॉल रिकॉर्ड करना इल्लीगल है। पर सवाल यह उठता है कि सामने वाला व्यक्ति कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं यह पता कैसे चलेगा , तो चलिए जानते है कि इसका पाता कैसे चलेगा ।


अगर आपको निम्न संकेत मिलते है , तो आप समझ जाइएगा की आप की कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

1 :  अगर आप के  पास किसी की  कॉल  आती है या  फिर आप किसी को  कॉल करते है  तो बात करने के  दौरान कुछ सेकंड या  मिनट के बाद एक बीप की  आवाज आती है तो आप समझ लीजिए कि आप की  कॉल रिकॉर्ड  हो रही है ।

2 :  स्मार्टफोन का ओवरहीट होना वैसे तो एक आम समस्या है , लेकिन अगर यह प्रॉब्लम आपके साथ बार - बार हो रही है , तो यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है , लगातार कॉल रिकॉर्डिंग करने कि वजह से हमारा स्मार्टफोन ओवरहीट हो सकता है।

3 : इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आप अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तमाल काम करते है तबभी आपका डेटा जल्दी ख़तम हो रहा है  तो यह भी एक सोचने वाली बात है , इसके लिए आपको अपना डेटा यूसेज भी चेक करने से आपको पता चलेगा की आपका डेटा आखिर जा कहा रहा है 

4 :  अगर आप एडवरटाइजिंग वाले ऐप्लिकेंसन का ज्यादा इस्तमाल नहीं करते है और फिर भी आपके मोबाइल पर पाप अप एड्स या मेसेज आ रहे है तो यह भी एक कारण हो सकता है 

5: अगर आपका फोन का इस्तमाल नहीं कर रहे है और आपके फोन में कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आई हो  फिर्भी आपके फोन की स्क्रीन ऑन हो जाए  या साइलेंट मोड खुद से बंद हो जाए या आपके फोन का कैमरा अचानक से खुल जाए तो फिर समझ लीजिए कि आपके फोन की जासूसी की  जा रही है 

6 : इस ही तरह अगर आपके फोन में अजीब तरह के मैसेज आते है जो बिल्कुल समाज में नहीं आते है या जिनमें अजीब से सिंबल या कैरेक्टर बने होते है तो आपको इन तरह के मेसेजेस से सावधान होने की जरूरत है 


अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनमें से किसी प्रकार की दिक्कत है तो सबसे पहले अपने फोन का बैकअप ले और फिर अपने फोन को रीसेट कर दे । ऐसा करने से आपके मोबाइल में ऐसे कोइ कॉल रिकॉर्ड  एप्लिकेशन इंस्टॉल है वो सारे हट जाएं गे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.